राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, 159 नए मरीजों के साथ 1735 पर पहुंचा आकंड़ा - covid 19

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहें है. मगंलवार को कोविड 19 के 159 नए मरीज सामने आए है. जिनमें 72 सिर्फ राजधानी से है. इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1735 पर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को एक और मरीज की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 26 हो गई है.

कोरोना अपडेट न्यूज, राजस्थान कोरोना अपडेट, corona virus update, rajasthan corona news
राजस्थान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 12:22 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 2:13 PM IST

जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड पॉजिटिव केस एक ही दिन में देखने को मिले हैं. मंगलवार को प्रदेश से 159 नए मामले कोरोनावायरस के सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीज राजधानी जयपुर से है. वहीं संक्रमण के कारण मंगलवार को 1 मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल 26 मौत हो गई है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1735 तक पहुंत गया है.

केंद्रीय टीम ने किया रामगंज क्षेत्र का दौरा

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 159 लोग अलग-अलग जिलों से सामने आए है. जिसमें अकेले जयपुर से 72 है. वहीं मंगलवार को मरने वाला मरीज भी जयपुर से ही है. रामगढ़ क्षेत्र में 64 साल का एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अस्थमा से पीड़ित था और 18 अप्रैल को तबीयत खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंंगलवार प्रदेश भर से आए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े इस प्रकार है-

प्रदेश में कोरोना संंक्रमण के नए मामले
जिलाकोरोना पॉजिटिव मरीज
जयपुर 72
अजमेर 35
जोधपुर 16
नागौर 10
दौसा 07
भीलवाड़ा 05
हनुमानगढ़ 05
जैसलमेर 02
सवाई माधोपुर 02
टोंक 02
कोटा 02
झुंझुनू 01

ये पढ़ेंःनिजी अस्पतालों ने किसी मरीज को बिना इलाज वापस भेजा तो होगी सख्त कार्रवाई: CM गहलोत

प्रदेश में कोरोना संंक्रमण के मामले
जिलाकोरोना पॉजिटिव मरीज
जयपुर 657
जोधपुर 276
कोटा 108
भरतपुर 102
टोंक 98
नागौर 71
बांसवाड़ा 61
अजमेर 59
झुंझुनू 40
बीकानेर 37
जैसलमेर 34
भीलवाड़ा 33
दौसा 20
झालवाड़ 20
चूरू 14
हनुमानगढ़ 08
अलवर 07
सवाई माधोपुर 07
डूंगरपुर 05
उदयपुर 04
करौली 03
पाली 02
प्रतापगढ़ 02
सीकर 02
बाड़मेर 01
धौलपुर 01
कुल 1672

ये पढ़ें:लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर

विदेश से आए कोरोना संंक्रमण के मामले
देश कोरोना पॉजिटिव मरीज
ईरान 61
इटली 2

सैंपलिंग के आंकड़े

प्रदेश में अब तक 61,492 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 54100 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 5657 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं.

ठीक हुए मरीज

वहीं प्रदेश में अबतक 274 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 97 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

केंद्रीय टीम ने किया दौरा

वहीं जयपुर के रामगंज क्षेत्र में बिगड़ते हालात के बाद केंद्र की ओर से एक टीम भी भेजी गई. टीम ने मंगलवार रामगंज क्षेत्र का दौरा किया और हालात के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जिला कलेक्टर जोगाराम और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इसमें केंद्र से एडिशनल सेक्रेटरी संजीव कौशिक, एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य मंत्रालय की निदेशक बिंदु तिवारी, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सलाहकार एसके जेना और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी देवेंद्र एस शामिल है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details