राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में याचिकाकर्ता के लिए पद रिक्त रखने के आदेश - over age related Case

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2016 में अभ्यर्थियों के ओवर एज से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए गृह सचिव, डीजीपी और आरपीएससी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Police Sub Inspector Recruitment  2016, Order to keep post vacant for petitioner
पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2016 में पद रिक्त रखने के आदेश

By

Published : Aug 27, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2016 में अभ्यर्थियों के ओवर एज से जुड़े मामले में गृह सचिव, डीजीपी और आरपीएससी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखने के आदेश दिए हैं.

न्यायाधीश दिनेश मेहता ने यह आदेश शंकर लाल मीणा व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं के भर्ती की लिखित और दक्षता परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें साक्षात्कार में यह कहते हुए शामिल नहीं किया कि वह ओवर एज को पार कर चुके हैं.

पढ़ें-डीएलएड परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर परीक्षार्थी बाद में दे सकेगा एग्जाम

याचिका में कहा गया कि आरपीएससी की ओर से वर्ष 2016 में जारी मूल भर्ती विज्ञापन के समय याचिकाकर्ता आयु सीमा में आते थे. वहीं, आयोग ने वर्ष 2018 में संशोधित विज्ञापन जारी करते उस समय ओवर एज की सीमा को कम कर दिया. जिसके चलते याचिकाकर्ताओं को ओवर एज माना जा रहा है.

जबकि वे भर्ती की लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल टेस्ट भी पास कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें साक्षात्कार से वंचित करना गलत है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखने के आदेश देते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details