राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल फीस मामले में कमेटी की रिपोर्ट पेश होने तक हाईकोर्ट करेगी अंतरिम फीस निर्धारित - स्कूल फीस मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल फीस मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि निजी स्कूलों की सत्र 2020-21 की फीस निर्धारित करने के संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट पेश होने तक हाईकोर्ट अंतरिम रूप से फीस का निर्धारण करेगा.

rajasthan high court latest news,  school fees case
स्कूल फीस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई

By

Published : Oct 23, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि निजी स्कूलों की सत्र 2020-21 की फीस निर्धारित करने के संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट पेश होने तक हाईकोर्ट अंतरिम रूप से फीस का निर्धारण करेगी. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार व अन्य की अपील पर दिया.

पढे़ं:राजस्थान हाईकोर्ट: सरकार बताए कितनी और कैसे वसूली जाए स्कूल फीस

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि सत्र 2020-21 की फीस निर्धारित करने के लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट पेश करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए. इस पर कोर्ट ने कहा कि तब तक कमेटी को अंतरिम रूप से फीस निर्धारित करनी चाहिए. इसका विरोध करते हुए स्कूल संगठन की ओर से कहा गया कि एकलपीठ ने 70 फीसदी ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए थे. ऐसे में एकलपीठ के आदेश के विपरीत कमेटी आदेश नहीं दे सकती. इसलिए खंडपीठ को ही अंतरिम रूप से फीस तय करनी चाहिए.

इस पर खंडपीठ ने कमेटी की रिपोर्ट आने तक अंतरिम रूप से फीस निर्धारित करना तय किया है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने गत 7 सितंबर को स्कूल संचालकों को ट्यूशन फीस का 70 फीसदी वसूल करने की छूट दी थी. इस आदेश को राज्य सरकार व अन्य की ओर से खंडपीठ में चुनौती दी गई है. खंडपीठ ने पिछले दिनों एकलपीठ के आदेश पर रोक लगाते हुए फीस निर्धारण के लिए राज्य सरकार को कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details