जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शांडिल्य चुने गए है. उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी ऋषिपाल अग्रवाल को 528 मतों से पराजित किया. शांडिल्य को जहां 1478 मत मिलें, वहीं ऋषिपाल को 950 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं महासचिव पद पर अंशुमान सक्सैना विजयी हुए. उन्होंने 215 मतों से गिरिराज शर्मा को पराजित किया. अंशुमान ने एक हजार वोट हासिल किए, जबकि गिरिराज को 785 मत मिले.
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम घोषित किया गया वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों पर सारिका चौधरी और शशांक अग्रवाल ने बाजी मारी. इसी तरह संयुक्त सचिव के पद पर मानसिंह मीणा और कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ दुबे निर्वाचित हुए. एसोसिएशन के सांस्कृतिक सचिव के पद पर सुषमा पारीक और पुस्तकालय सचिव पद पर नीरज विजयी हुए है. जबकि संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर हितेष बागडी पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर राज शर्मा, संदीप जैन, अशोक यादव, रोहन जैन, सियाराम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, योगेश गुप्ता और रोहित चौधरी विजयी रहे. रोहित चौधरी और वीरेन्द्र सिंह को एक समान मत मिले. इस पर वीरेन्द्र सिंह ने रोहित चौधरी को अपना समर्थन दे दिया.
पढ़ेंः बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत
बता दें कि महासचिव पद के एक उम्मीदवार की ओर से मतदान के दौरान दो बैलट पत्रों के साथ पकड़े जाने पर वकीलों ने मतगणना से पहले नारेबाजी भी की. इस पर चुनाव कमेटी ने तय किया कि मतों की गणना की जाएगी, लेकिन यदि आरोपी वकील विजयी हुआ तो उसका परिणाम रोक लिया जाएगा और उम्मीदवार की कार्यशैली को लेकर रिपोर्ट तैयार कर बीसीआर में भी भेजा जाएगा. इसके वजह से मतगणना कई घंटों की देरी से शुरू हुआ. वहीं दो बैलट पत्रों से साथ पकड़े गए उम्मीदार महासचिव पद पर दूसरे नंबर पर रहे.