जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने वित्त विभाग की ओर से अक्टूबर 2017 को जारी अधिसूचना के तहत आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों से की जा रही रिकवरी पर रोक लगा दी है. साथ ही अदालत ने प्रमुख आयुर्वेद सचिव (notice to Principal Ayurveda Secretary) वित्त सचिव और आयुर्वेद निदेशक सहित अन्य से जवाब तलब किया है.
न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश देशबंधु जोशी व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए. याचिका में अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार की ओर से 30 अक्टूबर 2017 को एक अधिसूचना जारी कर कर्मचारियों की ग्रेड-पे घटा दी. वहीं इस अधिसूचना को एक जुलाई 2013 से लागू करते हुए इस अवधि में दिए गए अधिक वेतन की रिकवरी निकाल दी.