जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक बड़ी पहल की. जिसके चलते उन्होंने अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा हर महीने कोविड-19 से जुड़े बचाव व राहत कार्य में खर्च करने के लिए समर्पित करने का फैसला किया है.
राज्यपाल कलराज मिश्र वित्तीय वर्ष 2020- 21 के प्रत्येक महा के अपने वेतन का 70 प्रतिशत हिस्सा ही लेंगे. जबकि 30 प्रतिशत हिस्सा राज्य कोष में ही रहेगा, ताकि उसका उपयोग कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के कार्यों में किया जा सके. इस संबंध में राज्यपाल के सचिव सुबोध कुमार ने प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को पत्र के जरिए जानकारी दे दी है.