जयपुर. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों के इलाज को लेकर एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई थी. पहली बार सरकार ने एलोपैथी दवा के साथ-साथ होम्योपैथी दवा को भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कारगर माना है. इस गाइडलाइन में होम आइसोलेट किए गए कोविड-19 मरीजों को कोरोना से ठीक होने के लिए होम्योपैथी की दवाइयों का सुझाव दिया गया है.
सरकार की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों को कोरोना से ठीक होने के लिए होम्योपैथिक की दवाइयों का सुझाव पहली बार पेश किया गया है. दरअसल राजधानी जयपुर के होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर अजय यादव ने कोरोना महामारी के दौरान एक किताब लिखी थी जिसका नाम 'मिस्ट्री ऑफ कोरोना' है. इस किताब की जानकारी सीएम अशोक गहलोत तक भी पहुंची थी इस किताब में बताया गया था कि होम्योपैथी दवा से कोरोना के इलाज के क्या कुछ संभावनाएं हैं. ऐसे में हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक गाइडलाइन में होम्योपैथी दवा को भी शामिल किया गया है.
चिकित्सक ने किया दावा:
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अजय यादव ने दावा किया है कि उनकी तरफ से तैयार की गई कोविड-19 की दवा कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर अभी तक कारगर साबित हुई है. डॉ. यादव का कहना है कि करीब 2 महीने की मेहनत के बाद उन्होंने यह दवा तैयार की और उन्हें खुशी है कि सरकार ने पहली बार कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए होम्योपैथिक दवा में विश्वास जताया.