जयपुर. राजस्थान में एक माह के भीतर राज्य के दो सबसे पुराने नौकरशाह अपने पदों से मुक्त हो जाएंगे. 30 सितंबर यानी बुधवार को पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सलाहकार डीबी गुप्ता और अक्टूबर के अंत में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव प्रशासनिक, पुलिस सेवा का हिस्सा नहीं रहेंगे. लेकिन यह माना जा रहा है कि इन दोनों अफसरों को सरकार बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है.
इसमें पूर्व मुख्य सचिव बीबी गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त तो भूपेंद्र सिंह यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर राज्य सरकार ने पिछले दिनों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. विशेष सूत्रों की मानें तो जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकार मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर बनाए रख सकती है.
वहीं, 14 अक्टूबर को वर्तमान राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती रिटायर्ड हो रहे हैं. उनके स्थान पर वर्तमान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को यह जिम्मेदारी दी जा सकती हैं. भूपेंद्र सिंह यादव ने सेवानिवृत्ति से पहले ही वीआरएस के लिए आवेदन किया हुआ है. ऐसे में यह कयास में लगाए जा रहे हैं कि दीपक उप्रेती के कार्यकाल पूरा होने के साथ ही भूपेंद्र सिंह यादव का वीआरएस पत्र स्वीकार करते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान मुख्यमंत्री सलाहकार डीबी गुप्ता के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव मधुकर गुप्ता और महानिदेशक एसीबी आलोक त्रिपाठी भी आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें.शिक्षक भर्ती मामला: मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार, कहा- आग लगाने के लिए कुख्यात हैं दिलावर
क्या है डीबी गुप्ता की खास बात...