राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेट का घमासानः आरसीए में चुनाव को लेकर पहले नोटिस चस्पा किया, फिर हटाया - जयपुर की खबर

राजस्थान क्रिकेट में घमासान जारी है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आज आरसीए एकेडमी पर नोटिस चस्पा किया गया था. लेकिन अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा रखी गई कार्यकारिणी की बैठक से पहले उसे हटा दिया गया. आरसीए सचिव ने नोटिस हटाए जाने को कानून का उल्लंघन बताया है.

rajasthan cricket association news, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन न्यूज

By

Published : Aug 27, 2019, 7:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आज आरसीए एकेडमी पर नोटिस चस्पा किया गया जहां चुनाव की जानकारी और वोटर लिस्ट जारी की गई. आरसीए सचिव ने इन चुनाव को बिल्कुल सही बताया है. हालांकि बाद में इस नोटिस को हटा दिया गया.

आरसीए चुनाव को लेकर चस्पा नोटिस हटाया

पढ़ेंःहाइट नहीं पॉजिटिव सोच बनाती है आपको ऊंचा...ये कहना है 4.1 फीट के महावीर गोलिया का

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू आज नागौर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के साथ आरसीए अकेडमी पहुंचे. उनके द्वारा कराए जा रहे आरसीए के चुनाव को लेकर नान्दू ने कहा कि जो चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई है वह बिल्कुल सही है. अगर किसी को अगर इस चुनावी प्रक्रिया के संबंध में कोई शिकायत हो तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

आरसीए अकेडमी पर अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा की गई कार्यकारिणी की बैठक को भी नान्दू ने अवैध करार दिया है. उनका कहना है कि बिना सचिव की अनुमति के कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई जा सकती. नान्दू ने आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी पर निशाना लगाते हुए कहा कि जब से वे आरसीए अध्यक्ष बने हैं तब से प्रदेश में क्रिकेटर अपने हाशिए पर पहुंच गया है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पायलट ने खुद संभाली कमान

वहीं आरसीए चुनाव को लेकर आज अकैडमी में नोटिस भी चस्पा किया गया और वोटर लिस्ट भी जारी की गई. हालांकि कुछ समय बाद इस वोटर लिस्ट और नोटिस को हटा दिया गया. सचिव नांदू ने कहा कि जिसने भी ये नोटिस फाड़ा है उसके लिए मैं कहना चाहूंगा की यह कानून के खिलाफ है. किसी को कोई आपत्ति है तो उसे दर्ज कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा चुनाव विधि सम्मत ही कराए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details