राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Constable Recruitment Exam: 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड - Constable Recruitment Exam in Rajasthan

राजस्थान पुलिस मुख्यालय पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद 4588 पदों पर 28 अक्टूबर को फिजिकल टेस्ट करवाने जा रहा (Rajasthan constable recruitment exam Physical test) है. इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होगा.

Rajasthan constable recruitment exam Physical test
पुलिस मुख्यालय राजस्थान

By

Published : Oct 13, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम 24 अगस्त को जारी होने के बाद अब पुलिस मुख्यालय 4588 पदों के लिए 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट (Rajasthan constable recruitment exam Physical test) करवाने जा रहा है. फिजिकल टेस्ट को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है और नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है. फिजिकल टेस्ट के लिए 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई और 2 जुलाई को आयोजित हुई थी. इसके लिए राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था.

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड एसपी डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया जाएगा.

पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

सलेक्शन का यह रहेगा आधार: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगिरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है. इसे क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 169 सेमी, महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी, छाती बिना फुलाए 81 सेमी और छाती फुलाकर 86 सेमी का पैमाना निर्धारित किया गया है. जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. पुलिस दूरसंचार फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है. कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

यहां चेक करें रिजल्ट: राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result के लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद रिजल्ट लॉगिन फॉर्म पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भरकर सब्मिट करनी होगी. जिसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर शो होगा जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details