जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कार्रवाई करने की मांग की है. इस बारे में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है. साथ ही मामले में लिप्त सरकारी कार्मिकों और पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें:आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, पूनिया और राठौड़ ने सरकार पर बोला जुबानी हमला
पंकज शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2018 में कुछ प्रभावशाली और राज्य सरकार में पदस्थ अधिकारियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके नेता राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की. इस पर जयपुर के संजय सर्किल पुलिस थाने में पिछले साल जनवरी में एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन अभी तक उस मामले में संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें:कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जाटावत को हटाकर उसके खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा: हनुमान बेनीवाल
इसको लेकर पंकज शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से इस मामले के नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले में लिप्त सरकारी कार्मिकों को निलंबित करने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के उन अफसरों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है, जो आरोपियों की मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि 1 साल पहले रावला भादवा नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो धूम्रपान के पैकेट पर एक आपत्तिजनक स्लोगन के साथ वायरल हुई थी. उसी मामले को लेकर अब फिर से कार्रवाई की मांग उठी है.