जयपुर.तीर्थनगरी पुष्कर में 11 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के मामले में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग (Rajasthan Child Protection Commission) ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ 48 घंटे के अंदर चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका
संगीता बेनीवाल ने कहा कि जिस तरीके से पड़ोसी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, यह बहुत ज्यादा दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपी को त्वरित और सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अजमेर पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ 48 घंटे के अंदर चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं.