राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan By-Election : साढ़े 7 लाख मतदाता 3 सीटों पर 27 उम्मीदवारों के भाग्य का आज करेंगे फैसला - rajsamand byelection

राजस्थान की तीन सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान का दिन है. 27 उम्मीदवार आज चुनावी मैदान में हैं जिनके लिए 1145 पोलिंग बूथ पर कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कोरोना काल में वोटिंग के लिए स्पेशल गाइडलाइन भी जारी की गई है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक संक्रमित मतदाता भी वोटिंग कर सकेंगे. उनके लिए 5.30 बजे से 6.00 बजे का समय दिया गया है.

rajasthan by election 2021
rajasthan by election 2021

By

Published : Apr 17, 2021, 6:04 AM IST

जयपुर.प्रदेश की तीन सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. तीन सीटों पर 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आज अपना भाग्य आजमायेंगे. खास बात यह है कि इस बार कोई भी दागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. हालांकि, चार उम्मीदवार ऐसे हैं जो धन-बल की लिहाज से मजबूत हैं, जिनकी चल-अचल संपत्ति करोड़ों में है. उपचुनाव पर कोरोना का खतरा भी बना हुआ है. लिहाजा निर्वाचन आयोग ने संक्रमण से बचने के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की के भीड़ को संतुलित करने का प्रयास किया है. आयोग ने पोलिंग बूथों की संख्या भी बढ़ाई है. दो आरक्षित और एक अनारक्षित सीट पर हो रहे चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनावी प्रचार का शोर 15 अप्रैल की शाम 6 बजे थम गया था.

राजस्थान का रण तैयार, साढ़े 7 लाख मतदाता करेंगे नेताओं के भाग्य का फैसला

सीटों की संख्या और उनके नाम :

राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट. राजसमंद सीट पहले भाजपा के कब्जे में थी, लेकिन किरण माहेश्वरी के निधन के बाद यह खाली हो गई. सहाड़ा सीट पर कैलाश त्रिवेदी का निधन हुआ जबकि सुजानगढ़ सीट पर प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश मेघवाल का निधन हो गया जिसके चलते इन तीन सीटों पर आज वोटिंग होगी.

राजस्थान उपचुनाव में 27 प्रत्याशी हैं मैदान में

आरक्षित/अनारक्षित सीटें :

तीन विधानसभा सीटों में से सुजानगढ़ एससी की आरक्षित सीट है. बाकी राजसंमद और सहाड़ा सामान्य सीट हैं.

पोलिंग बूथ कितने हैं :

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें साहड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में कुल 1,145 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते एक पोलिंग बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे. सुजानगढ़ में पहले 261 पोलिंग बूथ थे. इस बार 151 कोरोना संक्रमण की वजह से बढ़ाए गए हैं. यानी कुल 418 पॉलिंग बूथ पर बनाए गए हैं. इसी तरह राजसमंद में पहले 340 पोलिंग बूथ थे. इस बार 96 नए जोड़े किए गए हैं. यानी कुल 340 पोलिंग बूथ पर बनाए गए हैं. इसी तरह साहड़ा में पहले 280 पोलिंग बूथ थे. इस बार 107 नए जोड़े किए गए हैं. यानी कुल 387 पोलिंग बूथ पर बनाए गए हैं.

पढ़ें :SPECIAL : उपचुनाव में दिग्गजों की साख दांव पर...अजय माकन, अशोक गहलोत, डोटासरा और पायलट की होगी परीक्षा

520 से ज्यादा सर्विस वोटर्स को भेजे इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स :

सुजानगढ़ के लिए 10,450 बैलेट पेपर, 600 पोस्टल बैलेट व 620 ब्रेल बैलेट का मुद्रण किया गया है. जबकि सहाड़ा के लिए 9,675 बैलेट पेपेर, 4 हजार पोस्टल बैलेट और 430 ब्रेल बैलेट मुद्रित किए गए हैं. इसी तरह राजसमंद के लिए 7,930 बैलेट पेपर, 2 हजार पोस्टल बैलेट और 375 ब्रेल बैलेट प्रकाशित करवाए गए हैं.

तीनों सीटों पर कुल मतदाता

कुल मतदाता :

राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं. सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.

राजसमंद सीट पर इनके बीच है टक्कर

अब कितने प्रत्याशी मैदान में हैं :

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. प्रदेश की तीनों विधानसभाओं के लिए 23 मार्च से नामांकन दाखिल करने प्रारंभ हो गए थे. 30 मार्च तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते रद्द किए गए. नाम वापसी के दिन 14 उम्मीदवारों ने अभ्यथर्ता वापस ली. इस प्रकार अब चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार शेष रह गए हैं. अंतिम दिन सहाड़ा से 8 और राजसमंद से 4 और सुजानगढ़ से 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए.

राजसमंद सीट का गणित

कुल उम्मीदवारों की संख्या :

  • प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं.
  • सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8 कुल उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 7 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार (कांग्रेस उम्मीदवार) मैदान में है.
  • सुजानगढ़ (चुरू) से 9 कुल उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 8 पुरुष और 1 महिला (निर्दलीय) उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें से 9 पुरुष और 1 महिला (बीजेपी) उम्मीदवार मैदान में हैं.
    सहाड़ा सीट पर इनके बीच रहेगी टक्कर

तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की अलग-अलग संख्या :

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

सहाड़ा सीट का गणित

तीनों सीटों पर प्रमुख पार्टियों प्रत्याशियों के नाम :

सुजानगढ़ - बीजेपी से खेमाराम (एससी), कांग्रेस से मनोज कुमार (एससी), आरएलटीपी से सीताराम नायक (एससी), एआरजेपी से दौलतराम (एससी), निर्दलीय के तौर पर ओमप्रकाश मेघवाल (एससी), जगमाल (एससी), मंजू गंटियाल बाड़ी (एससी), मनोज कुमार (एससी), हरिराम मेहरड़ा (एससी).

राजसमंद - बीजेपी से दीप्ति किरण माहेश्वरी (सामान्य), कांग्रेस- तनसुख बोहरा (सामान्य), आरएलटीपी प्रहलाद खटाना गुर्जर (सामान्य), बीटीपी अमरसिंह कालूनधा (एसटी), राइट टू रिकॉल पार्टी हितेश शाक्या (एससी), निर्दलीय के तौर पर कमलेश भारती (सामान्य), नीरू राम कापड़ी (सामान्य), बाबूलाल सालवी (एससी), सुरेश (सामान्य), सोहन लाल भाटी (एससी).

सहाड़ा- कांग्रेस, गायत्री त्रिवेदी (सामान्य), बीजेपी डॉ. रतनमल जाट (सामान्य), आरएलटीपी बद्रीलाल जाट (सामान्य), राइट टू रिकॉल पार्टी ईश्वर चौधरी (सामान्य), दिनेश कुमार शर्मा (सामान्य), मांगी लाल (सामान्य), रामेश्वरलाल (एससी), विकाश पारीक (सामान्य).

सुजानगढ़ सीट पर इनके बीच रहेगा मुकाबला

सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार :

सबसे युवा उम्मीदवार सहाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार ईशवर लाल और सुजानगढ़ से मनोज कुमार निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं, जिनकी उम्र 26 वर्ष है. सबसे बुजुर्ग सहाड़ा से बीजेपी के उम्मीदवार रतनलाल जाट हैं, जिनकी उम्र 72 साल है.

सुजानगढ़ सीट का गणित

सबसे ज्यादा उम्मीदवार वाली सीट और कम उम्मीदवार वाली सीट :

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. जिसमे सबसे ज्यादा राजसमंद से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सबसे कम सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8 कुल उम्मीदवार मैदान में हैं.

दागी उम्मीदवार :

इस बार सभी पार्टियों ने किसी भी दागी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया.

चार करोड़पति प्रत्याशी हैं मैदान में

करोड़पति उम्मीदवार :

कुल 4 उम्मीदवार ही हैं, जिनकी चल और अचल समिति करोड़ों में है. जिनमें से राजसमंद से बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति किरण माहेश्वरी, राजसमंद से कांग्रेस के उम्मीदवार तनसुख बोहरा, सहाड़ा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट. वहीं, सुजानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार की चल और अचल संपत्ति करोड़ों में है.

संपत्ति का लेखा जोखा :

उपचुनाव में चार उम्मीदवार ही हैं जिनकी चल और अचल समिति करोड़ों में है. जिनमें से राजसमंद से कांग्रेस के उम्मीदवार तनसुख बोहरा की चल संपत्ति 5 करोड़ 31 लाख 38 हजार 386 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति 2 करोड़ 14 लाख 29 हजार 296 रुपये की है. राजसमंद से बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति किरण माहेश्वरी चल संपत्ति 50 लाख 56 हजार 366 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख 16 हजार 472 रुपये है. सहाड़ा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट, जिनकी चल संपत्ति 32 करोड़ 44 लाख 47 हजार 166 रुपये. अचल संपत्ति जिसकी कीमत 2 करोड़ 51 लाख 88 हजार 233 रुपये है. वहीं, सुजानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार की चल संपत्ति जिसकी कीमत 1 करोड़ 65 लाख 6 हजार 750 रुपये और अचल संपत्ति 81 लाख 73 हजार 931 रुपये में है.

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार :

राजसमंद से राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार हितेश शर्मा के पास 30 हजार की चल संपत्ति, जबकि 40 हजार की अचल संपत्ति है. सुजानगढ़ से अभिनव राजस्थान पार्टी के उम्मीदवार दौलत राम हैं. जिनके चल संपत्ति 32 हजार 27 रुपये और एक लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता :

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं. वे पंडित जी पोथी से पांचवी पास हैं. इसी तरह से अभिनव राजस्थान पार्टी के उम्मीदवार दौलत राम भी पांचवीं पास हैं. हालांकि, ज्यादातर उममीदवार ग्रेजुएट हैं. इनमें से राजसमंद से बीजेपी की उम्मीदवार दीप्ति किरण माहेश्वरी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट मुंबई से एमबीए किया. वहीं, डिप्लोमा इन विमेन एंटरपेनरशिप डिप्लोमा किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details