जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल का समय शेष है लेकिन भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुकी है. पार्टी ने आगामी दिसंबर तक गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को प्रदेशभर में उपखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन से होगी.
25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को ही पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान इस पर चर्चा हुई और निर्णय भी लिया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि 25 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर और 15 दिसंबर को भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें 2 लाख कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य है. प्रदेशस्तर पर होने वाले इस आंदोलन में केंद्र से भी भाजपा के कुछ राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे.
गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन इन मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरेगी भाजपा
संगठनात्मक बैठक में यह भी तय किया गया कि इस आंदोलन की तैयारियों में अभी से भाजपा से जुड़े जिला और प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे. वहीं अलग-अलग जिलों में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी प्रदेश सरकार को घेरेगी. खासतौर पर आंदोलन के दौरान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अपराध और अत्याचार के साथ ही युवाओं को रोजगार, संविदाकर्मियों को स्थायी करने, बिजली के बढ़े हुए बिल और किसानों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें:राजस्थान में बहुसंख्यक हिंदुओं के साथ दोहरी नीति अपना रही गहलोत सरकार : अरुण चतुर्वेदी
आंदोलन में भीड़ जुटाने के यह है लक्ष्य
28 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक होने वाले भाजपा के विरोध प्रदर्शन और आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को भी अलग-अलग टॉरगेट दिए गए. 28 अक्टूबर को बिजली के बिलों में इजाफा और बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उपखंड स्तर पर होने वाले ज्ञापन सौंपने और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में 1000 कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. इसी तरह 25 से 30 नवंबर तक जिला मुख्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट घेराव में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 10 हजार कार्यकर्ताओं को आंदोलन में जुटाने और 15 दिसंबर को होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन व विरोध प्रदर्शन में 2 लाख कार्यकर्ता जुटाने का दावा पूनिया ने किया है.
यह भी पढ़ें.उपचुनाव का रण: राजस्थान भाजपा आज जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ Black Paper
उपचुनाव के लिए जारी किया ब्लैक पेपर
रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश के गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर भी जारी किया। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक चंद्रकांता मेघवाल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। ब्लैक पेपर में प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल की कथित विफलताओं को गिनाने का काम किया गया है. खासतौर पर लचर कानून व्यवस्था, बिजली-पानी के बिलों में इजाफा, बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल पाना, सरकारी नौकरियों और भर्ती परीक्षाओं का समय पर पूरा नहीं हो पाना और किसानों से किया गया अधूरे वादे सहित कई विषय इसमें शामिल किए गए हैं.
पढ़ें:मदेरणा का निधन: CM अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गजों ने व्यक्त की संवेदना
नवंबर में राजस्थान आएंगे जेपी नड्डा
आगामी नवंबर माह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान दौरे पर आएंगे. नड्डा का यह संगठनात्मक प्रवास होगा. वे अपने राजस्थान दौरे के दौरान किसी एक संभाग मुख्यालय पर संगठनात्मक बैठक लेंगे. हालांकि नड्डा के राजस्थान प्रवास की तारीख और कार्यक्रम अब तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि पार्टी संगठनात्मक रूप से इसकी तैयारी में जुटी है, जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां से समय मिलता है, कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.