राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जारी की समन्वयक, चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची - kota nagar nigam

राजस्थान भाजपा ने नगर निगम चुनावों के लिए समन्वयक, चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी की है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को जयपुर, कैलाश चौधरी को जोधपुर और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को कोटा का समन्वयक नियुक्त किया गया है.

BJP coordinator in civic elections,  BJP election election in-charge
भाजपा ने जारी की समन्वयकों की सूची

By

Published : Oct 12, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने समन्वयक और चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर जयपुर में होने वाले निगम चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को, जोधपुर के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और कोटा जिले में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ को समन्वयक नियुक्त किया गया है.

पढ़ें:'गहलोत-पायलट गुट की लड़ाई में जनता का अहित हो रहा'

वहीं, जयपुर नगर निगम हेरिटेज में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को प्रभारी और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जयपुर ग्रेटर में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को प्रभारी और विधायक रामलाल शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, जोधपुर उत्तर नगर निगम में विधायक जोगेश्वर गर्ग को प्रभारी और ज्ञानचंद पारीक को जोधपुर दक्षिण में प्रभारी लगाया गया है. कोटा उत्तर नगर निगम में विधायक किरण माहेश्वरी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कोटा दक्षिण में सांसद अर्जुन मीणा को प्रभारी और आनंद गर्ग को सह प्रभारी बनाया गया है.

बीजेपी की तरफ से जारी सूची

पुजारी हत्याकांड मामले में रामचरण बोहरा ने सौंपी रिपोर्ट...

सोमवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने हाल ही में करौली के सपोटरा में पुजारी की जलाकर की गई हत्या के मामले में अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपी. उन्होंने इस मामले में तीन सदस्य जांच समिति बनाई थी, जिसमें रामचरण बोहरा के साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और वरिष्ठ नेता जितेंद्र मीणा को शामिल किया गया था. रिपोर्ट में इस घटना का मुख्य कारण प्रशासनिक लापरवाही बताया गया है और कई बिंदुओं में इस संबंध में तर्क भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details