राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बार काउंसिल ने बढ़ाई तारीख, अब आर्थिक मदद के लिए वकील 7 मई तक कर सकेंगे आवेदन - आवेदन की तारीख बढ़ी

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिले एक करोड़ रुपये से वकीलों को मदद करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई थी. लेकिन, वकीलों से संपर्क की समस्या को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब 7 मई कर दिया गया है.

जयपुर न्यूज़, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान
बार काउंसिल ने बढ़ाई वकील के आर्थिक मदद के लिए आवेदन की तारीख

By

Published : May 3, 2020, 1:53 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिले एक करोड़ रुपये के जरिए प्रदेश के जरूरतमंद वकीलों को आर्थिक मदद देने के लिए आवेदन मांगा है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई थी. लेकिन, वकीलों से संपर्क की समस्या को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब 7 मई कर दिया गया है.

पढ़ें:हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के एडवोकेट वेलफेयर फंड कमेटी के सदस्य संजय शर्मा का कहना है कि प्रदेश में करीब 240 बार एसोसिएशन है. कई बार एसोसिएशन प्रदेश के सुदूर इलाकों में हैं. ऐसे में वहां के वकील का संबंधित बार एसोसिएशन से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके चलते बार काउंसिल ने निर्णय लेकर अंतिम तिथि 7 मई कर दी है.

बता दें कि बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिले एक करोड़ रुपये से वकीलों को मदद करने का निर्णय लिया है. इसके तहत हर बार एसोसिएशन में कमेटी गठित कर पात्र वकीलों से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन मिलने के बाद 2 हजार वकीलों को 5 हजार रुपये की मदद की जाएगी.

पढ़ें:कोरोना संकटकाल में नई तकनीक और प्रोटोकॉल को डिजाइन कर नवजात की सफल हार्ट सर्जरी

काउंसिल ने बीसीआई से मदद के लिए 3 करोड़ रुपये का फंड हस्तांतरित करने पर सहमति मांगी थी. लेकिन, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक करोड़ रुपये हस्तांतरित करने पर ही अपनी सहमति दी है. इस कारण बार काउंसिल ऑफ राजस्थान सिर्फ 2 हजार वकीलों को ही आर्थिक मदद कर पा रहा है.

वहीं, राजस्थान हाइकोर्ट की जयपुर पीठ में अब तक करीब 50 से अधिक आवेदन आए हैं. जबकि, द बार एसोसिएशन जयपुर में 500 से अधिक वकीलों ने आवेदन किया है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details