राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक : किसानों को जागरूक कर मंडियों में ई-पेमेंट को बढ़ावा दें : CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि उपज की कीमतों को ज्यादा प्रतियोगी बनाने के लिए मंडियों में ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही है. उन्होंने ई-पेमेंट को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. गहलोत ने कहा कि किसानों को ई-पेमेंट के फायदों की जानकारी (CM Gehlot on Farmers) होगी तो वे स्वयं आगे बढ़कर इसे अपनाएंगे. उन्होंने इसके लिए किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Rajasthan Agriculture Marketing Department Review Meeting
कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत

By

Published : Jan 24, 2022, 10:39 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंंस के माध्यम से कृषि विपणन विभाग की (Rajasthan Agriculture Marketing Department Review Meeting) बजट घोषणाओं और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने और किसानों को उपज की उचित कीमत दिलाने के लिए आधारभूत संरचना का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए काश्तकारों को ई-पेमेंट वाली सफलतम मंडियों की विजिट कराई जाए. साथ ही, कृषि विपणन विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंडियों का चयन कर किसानों को जागरूक करें और मंडी विशेष को शत-प्रतिशत ई-पेमेंट आधारित बनाने के लिए अभियान चलाएं.

स्वतंत्र मंडियों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाएं : गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद अब नई स्वतंत्र मंडियों के गठन की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से तेजी से आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि मंडी शुल्क एवं अन्य दरों में किसी प्रकार के संशोधन के सम्बन्ध में निर्णय लेने से पहले हितबद्ध समूहों से विस्तृत चर्चा की जाए.

पढ़ें :Rajasthan ACB Review Meeting : भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में ACB की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री

प्रसंस्करण इकाइयां लगाने के लिए आसानी से मिले लोन : मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 काश्तकारों के खेत में ही कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर मूल्य संवर्धन के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. इस नीति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किसानों को प्रसंस्करण (Emphasis on Promoting Online Business in Rajasthan Mandi) इकाइयां लगाने के लिए बैंकों से आसानी से लोन दिलवाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने हर जिले में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा. यह नोडल अधिकारी किसानों को तकनीकी और वित्तीय सहायता दिलवाने में मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details