राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी

जयपुर में लगातार बारिश का कहर जारी है. ऐसे में गुरुवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली. वहीं भीलवाड़ा और कोटा में लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश, heavy rain in rajasthan

By

Published : Aug 16, 2019, 8:58 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. गुरुवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. कई इलाकों में पानी भी भर गया.

राजस्थान में गुरुवार को भारी बारिश का दौर जारी

गुरुवार को राखी के चलते भी आमजन को बारिश से काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. राजधानी में गुरुवार को जमकर मेघ बरसे, जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. साथ ही कोटा और भीलवाड़ा में भी लगातार बारिश का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें- कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

कोटा में कई गांवों से संपर्क टूट गया है तो भीलवाड़ा में पिछले 60 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिससे भीलवाड़ा के 4 दर्जन से अधिक बांध भी उफान पर हैं. वहीं भीलवाड़ा की कई पंचायतों में तो बाढ़ जैसे हालात भी हो चुके हैं, जिससे किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही अलवर और करौली में ऑरेंज अलर्ट है. दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, नागौर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details