जयपुर.कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों में यात्री भार बढ़ने लगा है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के साथ ही कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं.
रेलवे प्रशासन ने फिरोजपुर-अगरतला , बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही सिकंदराबाद- हिसार- सिकंदराबाद, हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद, डेगाना- हिसार- डेगाना का संचालन भी हो रहा है.
पढ़ें:धौलपुर में जमकर बरसे मेघ, आमजन को गर्मी से मिली निजात
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में कोचों में बढ़ोतरी भी की है. इसके तहत सिकंदराबाद- हिसार- सिकंदराबाद में 3 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान और हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद 4 सितंबर से 28 सितंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
बारिश के कारण रेलवे यातायात प्रभावित
प्रदेश में कई जगह पर हुई तेज बारिश के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली सराय रोहिल्ला- सीकर स्पेशल रेल सेवा को आंशिक रद्द किया गया है. सीकर यार्ड में पानी भर जाने के कारण इस रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला- सीकर ट्रेन नवलगढ़ स्टेशन तक की संचालित होगी. इस ट्रेन को नवलगढ़ से सीकर के बीच रद्द किया गया है.