जयपुर. मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेनों को सवाई माधोपुर स्टेशन पर इंजन बदलने की समस्या से निजात मिलने वाला है. पिछले दिनों आए रेल बजट में सवाई माधोपुर की बाईपास लाइन प्रोजेक्ट और हाई स्पीड रेल ट्रायल को सरकार ने मंजूरी दी थी. जिसको लेकर रेलवे प्रशासन इस प्रोजेक्ट को लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे करने जा रहा है. बता दें, इस बाईपास रेल लाइन की कुल लंबाई 6 पॉइंट 98 में किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 252 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
इस प्रोजेक्ट में प्रमुख रूप से भटिंडा-भीलड़ी, अजमेर-चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर की बाईपास लाइन तक हाई स्पीड रेल ट्रायल के काम शामिल किए गए हैं. ये लाइन सवाई माधोपुर में कुशलता रेलवे स्टेशनों के बीच बनाई जाएगी. इससे जयपुर या दिल्ली से कोटा जाने की तरफ सभी ट्रेनें सीधे बाईपास से ही निकल जाएंगी, अब इन ट्रेनों को सवाई माधोपुर जाना नहीं पड़ेगा.
पढ़ें.स्पेशलः 'बेखौफ' बजरी माफिया, अधिकारियों की अनदेखी के कारण बूंदी की मेज नदी पर ही लगा लिया प्लांट