जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से लगातार कोचों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी होती रहती है. अब रेलवे प्रशासन की ओर से अपग्रेडेशन कार्य हेतु गांधीनगर जयपुर से जयपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या- 219 (गांधीनगर स्टेशन से जयपुर स्टेशन की ओर जाने वाला) 3 दिन तक बंद रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार अपग्रेडेशन कार्य हेतु रविवार को सुबह 22 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खातीपुरा जगतपुरा खंड के मध्य स्थित समापन फाटक संख्या पर कार्य किया जाएगा. जिसके चलते यह फाटक बंद रहेगा. ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी होगी, लेकिन आने वाले समय में रेल प्रशासन की ओर से नई तकनीक से फाटक को लगाया जा रहा है. जिससे कम समय रहते ही फाटक खुल जाया करेगा और फाटक पार करते समय आने वाली परेशानी भी खत्म हो जाएगी.