राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

औरंगाबाद की घटना के बाद सतर्क हुआ रेलवे, ट्रैक्स पर बढ़ाई निगरानी

औरंगाबाद की घटना को देखते हुए रेलवे ने जोनल रेलवेज पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे ने आमजन से अपील की है कि वो रेलवे ट्रैक पर आवागमन ना करें. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवेज को ट्रैक पर निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

जयपुर न्यूज, jaipur news
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवेज को रेलवे ट्रैक पर निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

By

Published : May 10, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मजदूरों के मालगाड़ी की चपेट में आने की दर्दनाक घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवेज को रेलवे ट्रैक और उसके आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड के निर्देश के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी आमजन से रेलवे ट्रैक पर आवागमन नहीं करने की अपील की है.

इसके अलावा लोको पायलट, गार्ड पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारियों, गेटमैन और रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को भी स्पेशल एडवाइजरी जारी की है. रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल के डीआरएम को ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाने और ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों को अधिक सतर्कता अपनाते हुए ट्रेन चलाने के निर्देश देने के लिए कहा है.

पढ़ेंःमदर्स डे स्पेशल: पुलिसकर्मी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है 'मां'

इसके तहत जयपुर सहित चारों मंडलों ने लोको पायलट, ट्रैक मैन, पेट्रोलिंग मैन, गेटमैन सहित अन्य कर्मचारियों को ट्रेन संचालन के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि लोको पायलटों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही गश्ती टीमों को अधिक सतर्क रहने और मानवीय आवागमन को रोकने के निर्देश दिए हैं. आरपीएफ की सतर्कता बरत रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि पटरियों पर किसी भी तरह से लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाए.

पढ़ें:कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा

वहीं रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रेलवे द्वारा राजस्थान में भी मालगाड़ियों और पार्सल ट्रेनों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य शहरों तक पहुंचाने के लिए लगातार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को यह गलत धारणा नहीं रखनी चाहिए कि रेलवे ट्रैक खाली है और इस पर पैदल चल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details