जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में आयलर वैल्यू में राहुल शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 25,000 डिजिट को याद करके राहुल शर्मा ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया. राहुल शर्मा ने बताया कि उसने यह टेक्निक अपने गुरु सुरेश शर्मा से सीखी है. टेक्निक से याद रखना बहुत आसान होता है. इस टेक्निक से एक साधारण स्टूडेंट भी कठिन से कठिन सब्जेक्ट को आसानी से याद कर सकता है.
राहुल शर्मा ने कहा कि उसके टीचर ने भी पाई के बाद 17,000 डिजिट याद रखे और एक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद मैंने भी सोचा कि 25,000 डिजिट याद करके एक रिकॉर्ड बनाऊंगा. मेमोरी टेक्निक्स यूज करके और इमेजिनेशन के जरिए वैल्यू याद की जा सकती हैं. यह टेक्निक हर किसी को सीखनी चाहिए क्योंकि इसका फायदा एग्जाम में भी होता है. और टेक्निक से पढ़ाई करने में बोरियत भी महसूस नहीं होती है.