राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी अपने 'रण' में, जल्द करेंगे युवा आक्रोश रैली को संबोधित - जयपुर पहुंचे राहुल गांधी,

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार जयपुर में होने वाली युवा आक्रोश रैली के लिए पहुंच चुके हैं. यहां वे युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने वाले हैं.

aakrosh rally, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi reached Jaipur, जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, आक्रोश रैली
जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

By

Published : Jan 28, 2020, 2:13 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. बता दें कि राहुल गांधी राजधानी में आयोजित हो रही युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए आए हैं. इस, रैली में सभी कांग्रेस की दिग्गज नेता उपस्थित रहने वाले हैं.

जयपुर पहुंचे राहुल गांधी...

राहुल के पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान राहुल गांधी की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के तमाम मंत्री मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- झूलेलाल मार्केट की दुकानों में लोगों ने दिखाई रूचि, एक ही दिन में बिक गई 59 दुकानें

बता दें कि राहुल गांधी ओटीएस में राजस्थान के मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अल्बर्ट हॉल पर होने वाली रैली में जाएंगे, वहां युवा आक्रोश रैली में जाकर युवाओं को संबोधित भी करेंगे, आपको बता दें कि राहुल गांधी के आने के कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया था.

गौरतलब है कि राहुल गांधी को मंगलवार सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन देर रात उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया और वह 12:20 पर जयपुर पहुंचे, साथ ही अब राहुल गांधी 3 बजे जयपुर से दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि उनका डिपार्चर एयरपोर्ट के टर्मिनल टू के मेन डिपार्चर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details