जयपुर.प्रदेश में लगातार सियासी घमासान जारी है. इसी बीच अब कांग्रेस ने देशभर में #Speak Up for Democracy अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने BJP को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. BJP एक के बाद एक साजिश कर लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों को टारगेट कर रही है.
रघु शर्मा ने BJP पर लगाया आरोप चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, टारगेट कर विपक्ष को कमजोर करना और संवैधानिक संस्थाओं को हथियार बनाना लोकतंत्र को कमजोर बनाना नहीं तो क्या है. BJP धनबल से सरकार गिराने की साजिश कर रही है. न्यायपालिका, संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र खतरे में हैं. देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है.
वहीं, देशभर में राजभवनों के घेराव पर भी रघु शर्मा ने कहा कि BJP देश में चुनी हुई सरकारों का गिराने का षड्यंत्र और कुकृत्य कर रही है. भाजपा के इन कारनामों के कारण आज कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इसी कारण राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने की स्थिति पैदा हो गई है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान सियासी उठापटक के बीच भाजपा के इन कद्दावर नेताओं की चुप्पी पर अब चर्चा आम....
उन्होंने कहा है कि भाजपा आज राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल कर रही है, ऐसे में लोकतंत्र कैसे बचेगा. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जिस तरह से आज कोरोना महामारी का सामना देश कर रहा है, ऐसी विपत्ति 100 साल में एक बार आती है. हमारे प्रदेश के लोग खुश रहें और स्वस्थ रहें, यही हम कामना करते हैं. हम चाहते हैं कि कोरोना का नियंत्रण परफेक्ट रहे, जिससे किसी की भी कोरोना से मृत्यु नहीं हो. इसके लिए सरकार तीन चार महीने से लगी हुई है. जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें.पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए
उन्होंने कहा कि BJP चुनी हुई सरकारों को टारगेट करके धनबल के माध्यम से गिराने का प्रयास कर रही है. यह देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना और ईडी, इनकम टैक्स और CBI को हथियार बनाना यह सब देश को तानाशाही की ओर बढ़ावा दे रहा है.