जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई थी. जनसुनवाई में प्रत्येक विभाग से जुड़े मामले को लेकर लोग पहुंच रहे थे. इस दौरान धारीवाल के जनसुनवाई में उनके ही कैबिनेट के सहयोगी उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा अपने एक परिचित की फरियाद को लेकर पहुंच गए, जिसकी सुनवाई जयपुर की ब्रह्मपुरी पुलिस नहीं कर रही थी.
इसके बाद मंत्री परसादी लाल मीणा के मामले को लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर कमिश्नर से बात की और मामले में केस दर्ज करने को कहा. इस दौरान एक ओर मंत्री परसादी लाल मीणा मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री गहलोत तक जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की शिकायत पहुंचाने की बात कही. तो वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने इस प्रकरण को लेकर कहा कि जनसुनवाई में जो भी पहुंचता है उसकी सनवाई होती है, चाहे वह मंत्री ही क्यों ना हो.