जयपुर.एडवांस स्टेज के कैंसर रोगियों को सकारात्मक रखने के लिए और उनको कैंसर से लड़ने के लिए महावीर कैंसर हॉस्पिटल में साइको ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से सीबीटी, सीडीटी और एसडी थेरेपी दी जा रही है. जो एक वरदान के रूप में उभर कर सामने आ रही है.
एडवांस स्टेज के कैंसर रोगियों में भी इस थेरेपी के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है. इस थेरेपी के जरिए रोगियों के इम्यून सिस्टम की क्षमता को बढ़ाया जाता है. जिससे रोगी में कैंसर रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ रही है. अब तक 3 हजार 521 रोगियों को ये थेरेपी मिल चुकी है.
साइको ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष आरती होता ने बताया कि कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी, कॉग्निटिव ड्रिल थेरेपी, मोटिवेशनल इन्हेंसमेन्ट थेरेपी, सिस्टेमेटिक डि सेंसेटाइजेशन थेरेपी और डिग्निटी थेरेपी अहम है. इन थेरेपी के जरिए लोगों की सोच, मनोभाव, व्यवहार को बदलते हुए उनकी मनोस्थिति को रोग से लड़ने के लिए तैयार किया जाता है. इस थैरपी की आवश्यकता रोगी को रोग की पहचान के साथ ही संपूर्ण उपचार के दौरान होती है. कैंसर उपचार की तीनों पद्धतियों के साथ ये थेरेपी एक स्तंभ के रूप में कार्य करती है. उपचार के दौरान अगर रोगी में तनाव का स्तर कम हो तो उपचार के परिणाम भी तनाव ग्रस्त रोगी के मुकाबले काफी बेहतर आते है.