जयपुर. राजधानी में मजदूर किसान भवन पर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में मांगों के स्लोगन लगाए गए और सरकार से मांग की गई कि वह सभी भूखे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था करें. मजदूरों को एक वक्त का खाना मुश्किल से मिल रहा है. उनके दोनों वक्त के खाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही सभी तरह के बेरोजगार लोगों के खाते में 7500 हजार रुपये नकद भुगतान दिया जाएं.
रविंद्र शुक्ला ने कहा कि सभी तरह के असंगठित मजदूर, निर्माण मजदूर, ऑटो चालक, बस चालक, तमाम दुकानदार, व्यापारी बेरोजगार हैं. उन सब के खाते में मदद के लिए 7500 रुपये की राशि डाली जाए. मजदूरों को नौकरी से नहीं निकाला जाए और लॉकडाउन पीरियड का सभी मजदूरों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इन सब मांगों को लेकर मंगलवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया गया और नारे लगाए गए. मोदी सरकार से मांग की गई है कि वह इन तमाम मांगों को शीघ्र पूरा करें. राजस्थान सरकार से भी मांग की गई है कि वह लोगों के खाने की व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करें.