जयपुर.पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में ऑल राजस्थान कॉन्टेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने राजधानी जयपुर के पोलो विक्ट्री पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान बस ऑपरेटर्स ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बस ऑपरेटर्स ने ऊंट गाड़ी से बस को बांधकर खींचा.
ऑल राजस्थान कॉन्टेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अभी लगातार जो पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए आज यह प्रदर्शन किया गया है. यह केवल बस ऑपरेटर की मांग नहीं, यह समस्या पूरे देश की है. डीजल और पेट्रोल के दामों में जो वृद्धि हो रही है, उनको वापस कम करना चाहिए और आमजन को राहत देनी चाहिए.