राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RTO कार्यालय में आज से बनने शुरू हुए लाइसेंस... - मोटर ड्राइविंग स्कूल

लॉकडाउन-4 के बीच केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों पर सरकारी कार्यालय को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है, जिसके चलते शुक्रवार को प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनने का कार्य भी शुरू हो चुका है.

jaipur news, जयपुर समाचार
RTO कार्यालय में लाइसेंस बनना शूरू

By

Published : May 22, 2020, 8:40 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन-4 के बीच सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. इसी बीच केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों पर सरकारी कार्यालय को 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खोलने की अनुमति भी मिल गई है. दरअसल, जयपुर के परिवहन विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत अब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय खोलने की बात कही गई है.

RTO कार्यालय में लाइसेंस बनना शूरू

इसी के साथ ही अब झालाना आरटीओ कार्यालय में जहां पिछले 2 महीने से लाइसेंस नहीं बन रहे थे, वहां अब लाइसेंस भी बनाए जा सकेंगे. इसको लेकर भी परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस आदेश में परिवहन आयुक्त ने लिखा है कि 2 महीने बाद प्रदेशभर के सभी परिवहन कार्यालय में लाइसेंस की प्रक्रिया दोबारा से शुरू होगी.

पढ़ें- राजस्थान में कल से 55 सड़क मार्गों पर दौड़ेंगी रोडवेज बस, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

बता दें कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालय खोलेंगे और परिवहन विभाग ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसके अंतर्गत जो भी आमजन कार्यालय पहुंचेंगे, उनको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी. इसके साथ ही एक तिहाई आवेदकों को ही परिवहन कार्यालय में बुलाया जाएगा. इसके साथ ही जयपुर के झालाना, जगतपुरा और विद्याधर नगर के कार्यालय में भी लाइसेंस बनने की प्रक्रिया ही शुरु हो गई है.

इस दौरान जो भी व्यक्ति अपना लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय जाएगा, वहां पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान सभी आवेदकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करनी होगी. वहीं, मोटर ड्राइविंग स्कूल की ओर से रोजाना बनने वाले लाइसेंस की बात करें तो विभाग ने गाइडलाइन में लिखा है कि मोटर ड्राइविंग स्कूल की ओर से रोजाना एक लाइसेंस आवेदन किया जा सकेगा, जिससे परिवहन कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी हो सकेगी.

पढ़ें- गार्बेज फ्री सिटी की सूची में राजस्थान का एक भी शहर नहीं

दरअसल, पिछले 2 महीने से राजस्थान प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालय बंद है और जयपुर रीजन में करीब 72 हजार से ज्यादा लाइसेंस भी पेंडिंग पर हो गए थे, जिसके बाद पुराने आवेदकों को बुलाकर उनके लाइसेंस की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी और सरकारी कार्यालयों में काम की पेंडेंसी को खत्म किया जा सकेगा.

इसके साथ ही नए आवेदक जो आवेदन करेंगे, उनको अभी 2 से 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि, पहले पुराने आवेदकों के लाइसेंसों को ही बनाया जाएगा. इसके साथ ही जो पुराने आवेदक के फोन पर मैसेज के जरिए उनके आगे की डेट भी उनको दी जा रही है, जिससे वह नई डेट पर जाकर अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details