ऑस्ट्रेलिया/ जयपुर. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई. देशभर में रोशन हुए चिरागों से दीवाली जैसा माहौल नजर आया. भारत के अलावा विदेशों में रह रहे प्रवासियों ने भी कोरोना योद्धाओं के समर्थन में दीपक जलाए.
ऑस्ट्रेलिया में जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने जलाया कोरोना योद्धाओं के समर्थन में दीया सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने कोरोना योद्धाओं के समर्थन में और देश की एकजुटता में हिस्सा लेते हुए वहां पर दीपक जलाए. प्रियंका राठौड़ बताती हैं कि वो कोरोना लॉकडाउन से पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी बहन के यहां घूमने गई थीं, लेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण प्रभाव बढ़ गया और लॉकडाउन जैसे हालात हो गए.
ऐसे में ना चाहते हुए भी उन्हें देश से दूर ऑस्ट्रेलिया में रुकना पड़ा रहा है, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया से भी अपने देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लड़ी जा रही जंग में साथ खड़ी हैं. प्रियंका राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दीपक जलाने की तैयारी कर ली थी. भारतीय समय के अनुसार ठीक 9 बजते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 9 मिनट तक अपने फ्लैट की लाइट बंद करके दीपक जलाए.
पढ़ें-जयपुर: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार
प्रियंका ने बताया कि वो लॉकडाउन के दौरान भले ही ऑस्ट्रेलिया में हों, लेकिन वो अपने ग्रुप के जरिए जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने में जो आर्थिक मदद कर रही हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद रविवार को रात 9 बजे पूरे देश भर में कोरोना सेनानियों के सम्मान में सभी लोगों ने लाइट बंद कर दीया जलाया.