जयपुर.राजधानी में अवैध डेयरी, ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सीएस की अध्यक्षता में होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक से पहले जेडीए, निगम और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने खाका तैयार करने के लिए प्री बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से शहर की चिन्हित 54 अवैध डेयरी पर रिपोर्ट तलब की गई. साथ ही नाइट स्लीपिंग पर भी विशेष जोर दिया गया.
जेडीसी गौरव गोयल, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव की मौजूदगी में सोमवार को हाई पावर कमेटी की प्री मीटिंग हुई. जिसमें जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, मंगलवार को सीएस निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शहर के विकास और व्यवस्थाओं को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें शहर के दोनों हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त, जयपुर विकास आयुक्त और ट्रैफिक डीसीपी मौजूद रहेंगे. इन अधिकारियों से मुख्य सचिव शहर के मुख्य बाजारों में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक की समस्या, पार्किंग और अवैध डेयरी के संबंध में जवाब तलब करने वाले हैं. इससे पहले इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए संबंधित अधिकारी जेडीए सभागार में जुटे.