राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज तेजी से फैल रहा है. राजधानी के हिंगोनिया गौशाला में (Khachariyawas visited Hingonia Gaushala) लंपी डिजीज का मामला सामने आने के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शनिवार को गौशाला पहुंचे. यहां उन्होंने संक्रमित गोवंशों की जानकारी ली और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Khachariyawas visited Hingonia Gaushala
खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला

By

Published : Aug 6, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 8:41 PM IST

बस्सी (जयपुर).प्रदेश में गोवंश में फैल रही लंपी स्किन डिजीज को लेकर सरकार व प्रशासन (Khachariyawas visited Hingonia Gaushala) अलर्ट हैं. क्षेत्र की हिंगोनिया गौशाला में लंपी डिजीज का मामला सामने आने के बाद मंत्री और अधिकारी गौशाला में लगातार दौरा कर रहे हैं. शनिवार को खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हिंगोनिया गौशाला पहुंचे. उन्होंने यहां लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित गोवंश की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकार हर तरह से मुस्तैद है. गोवंश को बचाने की जिम्मेदारी सबकी है. शहर हो या गांव, जहां से इस बीमारी के बारे में जानकारी मिल रही है वहां टीम भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि पशुओं का टीकाकरण कर लोगों को साफ-सफाई (Condition of Lumpy disease Affected cattles) के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला

पढ़ें. Lumpy Disease: सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं गोट पॉक्स का टीका, दुगने दामों पर बिक रही एक वायल

वहीं मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि गौशाला में प्रोटोकॉल बना हुआ है, बाहर से आने वाले गौवंश को अलग रखा जा रहा है. बीमार गायों को आईशोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. इस दौरान बस्सी SDM शिवचरण शर्मा, तहसीलदार प्रेमराज मीणा, गौशाला प्रबंधन और चिकित्सक मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 6, 2022, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details