राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ED दफ्तर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, दिल्ली से आई टीम कर रही पूछताछ - Pratap Singh Khachariavas questioned

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बुधवार शाम ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. जहां दिल्ली से आई ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. इस दौरान परिवहन मंत्री के चार्टर्ड अकाउंटेंट भी उनके साथ मौजूद हैं.

Pratap Singh Khachariwas in ED office,   Pratap Singh reached ED office
ईडी ऑफिस पहुंचे प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Aug 12, 2020, 5:34 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. जहां उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ईडी ने सोमवार को प्रताप सिंह खाचरियावास और उनके पिता लक्ष्मण सिंह शेखावत को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया था. लेकिन दोनों के नहीं पहुंचने पर ईडी ने एक ओर नोटिस जारी कर बुधवार को जयपुर ईडी ऑफिस बुलाया.

ईडी ऑफिस पहुंचे प्रताप सिंह खाचरियावास

दूसरे नोटिस के बाद प्रताप सिंह अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां दिल्ली से आई ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम मंगलवार से ही जयपुर दफ्तर में मौजूद है. पिछले दिनों ईडी ने सीएम के भाई पर भी कार्रवाई की थी. ऐसे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, केंद्र सरकार अपने हर एक हथकंडे अपना रही है. उनके पिता (लक्ष्मण सिंह) पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के छोटे भाई हैं. लेकिन फिर भी भाजपा की केंद्र सरकार ने इस बात का भी लिहाज नहीं किया है.

पढ़ें-प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

दरअसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बड़े भाई की कंपनी पर पूर्व में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में गलत तरीके से रुपए के लेन-देन का मामला बनाया था. लेकिन नोटिस में किसी भी तरह का मामला नहीं बताया गया है. खाचरियावास ने कहा कि, वो केस 4 साल पहले ही बंद हो चुका है. लेकिन फिर भी भाजपा सरकार ने ईडी जैसी अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए उस मामले को उछाला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details