राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के घोषणा पत्र में वसुंधरा तो कांग्रेस में पायलट की फोटो गायब...खाचरियावास ने कही ये बात - जयपुर नगर निगम चुनाव

भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर नहीं होने पर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र में पायलट की तस्वीर नहीं है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं हैं और ना ही वो पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

Pratap Singh Khachariwas statement, BJP manifesto for body election
खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 26, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा की ओर से सोमवार को नगर निगम चुनाव को लेकर विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया, लेकिन इस विजन डॉक्यूमेंट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर नदारद होने पर राजस्थान के परिवहन मंत्री और जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े किए हैं.

खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे की तस्वीर को अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल नहीं कर भाजपा यह बताना चाहती है कि वह अपनी पूर्व मुख्यमंत्री के कामों से संतुष्ट नहीं है.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, इन वादों पर जनता से मांगे वोट

वहीं, इसी बीच जब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर के नदारद होने की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ कहा कि सचिन पायलट न तो अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री. ऐसे में उनकी तस्वीर का कांग्रेस के निगम चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र पर कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे, उस समय भी जब कोई ऐसा डॉक्यूमेंट कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी होता था तो उस पर पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते अशोक गहलोत की तस्वीर लगाई जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details