जयपुर. राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) ने गुरुवार को सचिवालय (Secretariat) में राजस्व मंत्री (Revenue Minister) का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद रामलाल जाट ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021) अभियान में कोई खामियां है तो उसे दूर किया जाएगा. अभियान के लिए जो नियम बनाए है उनका सरलीकरण भी किया जाएगा.
कार्यभार संभालने के बाद राजस्व मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. यह जिम्मेदारी में बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गरीब आदमी को राहत देने का काम किया जा रहा है. यदि इस अभियान में कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं या किसी तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसमें सुधार किया जाएगा.
Jaipur: राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने संभाला पदभार, बोले- 'प्रशासन गांवों के संग अभियान की खामियों को दूर करेंगे' - Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021
गहलोत कैबिनेट के पुनगर्ठन के बाद (Gehlot Cabinet Reorganization) नव नियुक्त राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शासन सचिवालय में पदभार संभाल लिया है. राजस्व मंत्री का फोकस प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021) आमजन को लाभ दिलाने पर रहेगा.
उन्होंने कहा कि अभियान में अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं का समाधान कराए. उन्होंने कहा कि शिविरों में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. कर्मचारी भी लोगों के काम कर रहे है. अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम गहलोच खुद प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं. राजस्व कर्मचारियों की मांगों पर राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने कर्मचारियों मांग के अनुसार भर्तियां भी निकाली है. राजस्व कर्मचारियों के संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
विभागीय अफसरों के साथ करेंगे रिव्यू बैठक
जल्द ही विभागीय अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. जिसमें राजस्व कर्मचारियों की मांगों को चर्चा की जाएगी. कैबिनेट फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. बीच-बीच में फेरबदल होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में बहुत शानदार काम किया है. सभी वर्गों से राय लेकर काम किया है. गहलोत ने शानदार बजट भी पेश किया है. उन्होंने कहा कि 2023 में आने वाले विधानसभा चुनाव में हम जरूर जीतेंगे.