जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है. ऐसे में आज होने वाले जनता कर्फ्यू की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शनिवार को ऑडियो ब्रिज के माध्यम से प्रदेश के भाजपा विधायक, पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रमुखों आदि से कोरोना वायरस आपदा को लेकर और जनता कर्फ्यू के बारे में संवाद किया.
इस अवसर पर पूनिया के साथ प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उपस्थित रहे. ऑडियो ब्रिज के माध्यम से अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस आपदा के संबंध में सुझाव दिए. पूनिया ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुझाव राज्य सरकार को पत्र लिखकर प्रेषित किए हैं. पूनिया ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भाजपा राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
यह भी पढ़ेंःCorona effect: सरकार तो नहीं डिगा पाई, नींदड़ के किसानों को कोरोना ने हटाया
संवाद में कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए कि नरेगा मजदूरों की हाजिरी मान्य कर उन्हें घर रहने दिया जाए. दिहाड़ी मजदूरों को समय पूर्व ही राशन वितरित कर दिया जाए. सेनेटाइजर और मास्क की किल्लत और कालाबाजारी को सरकार जिलाधीशों के माध्यम से दूर करना सुनिश्चित करे. निजी और राजकीय छात्रावास के बच्चों को सेनेटाइजर करके उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. विधायक कोष से कुछ राशि सेनेटाइजर और मास्क के लिए तय कर दी जाए. सभी ट्रक ड्राइवरों को हर चेक पोस्ट पर सेनेटाइज किया जाए.