जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले पर सियासत गरमा गई है. इस घटनाक्रम के लिए अब भाजपा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर सियासी तंज कसा है.
सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री निवास आमतौर पर जनता की सुनवाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अशोक गहलोत जी के राज में न्याय की आस टूटने पर अब आत्महत्या की कोशिश के लिए भी बदनाम होने लगेगा. पूनिया ने ट्वीट में लिखा चेनाराम द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास से तो यही लगता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है.