राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच राजस्थान में इन पदों पर हुई राजनीतिक नियुक्तियां, यहां देखें- - Congress incharge Avinash Pandey

राज्य सरकार ने बाल अधिकारिता निरीक्षण समिति और वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा समिति में और बाल संरक्षण आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां की है. सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह में कई अन्य संवैधानिक पदों पर नियुक्तियों को हरी झंडी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सीएम गहलोत को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की हरी झंडी भी मिल चुकी है.

Political appointments in Rajasthan, राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां

By

Published : Apr 30, 2020, 12:36 PM IST

जयपुर.देश में कोरोना संकट चल रहा है इस बीच प्रदेश में जो राजनीतिक घटनाएं थी वो लगभग शांत ही दिखाई दे रही थी. कहा जा रहा था कि जब तक कोरोना संकटकाल चलेगा राजनीतिक हलचल बंद रहेगी. खास तौर माना जा रहा था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

बाल अधिकारिता विभाग की सूची

लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री को जो काम करना होता है वो उसके लिए हमेशा तैयारी करके रखते है. इसी का नतीजा है कि सरकार में कोरोना से लड़ने के साथ ही अंदरखाने राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन जारी रहा. इसकी झलक उस समय देखने को मिली जब सरकार ने दो राज्य स्तरीय समितियों में राजनीतिक नियुक्तियों के आदेश निकाल कर बीते डेढ़ साल से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दे दी.

पढ़ें-केंद्र सरकार ने प्रवासियों को लाने की दी छूट, सतीश पूनिया ने किया फैसले का स्वागत

कहा जा रहा है कि इसके साथ ही सत्ता और संगठन से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने भी इसी सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा संवैधानिक पदों पर नियुक्तियों को हरी झंडी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच उन संवैधानिक राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की हरी झंडी भी मिल चुकी है.

जिनका टर्म पूरा हो चुका है और ये नियुक्तियां की जानी जरूरी है. कोरोना से जंग के साथ-साथ इन दिनों मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक नियुक्तियों पर भी मंथन तेज है. राज्य सरकार की ओर से बाल अधिकारिता निरीक्षण समिति, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा समिति और बाल संरक्षण आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां कर दी.

पढ़ें-SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री

बाल अधिकारिता निरीक्षण समिति में राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी नेता और दो बार मुख्यमंत्री रहे शिवचरण माथुर की पुत्री वंदना माथुर को सदस्य बनाया गया है. इसी तरह बाल संरक्षण आयोग में शिव भगवान नागा, वंदना दुबे और नुसरत नकवी को सदस्य नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा राज्य स्तरीय समिति में कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक रमेश पंड्या, वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेंद्र पूनियां और रणधीर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, निःशक्तजन आयोग, ओबीसी आयोग, अजा-अजजा आयोग में प्राथमिकता के साथ राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं. दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने सत्ता और संगठन को जिला और राज्य स्तरीय निगम-बोर्डों, आयोगों और समितियों में 31 मार्च तक सभी राजनीतिक नियुक्तियां करने का आदेश जारी किया था. लेकिन इसी बीच कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद शांत थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details