जयपुर.वर्तमान कोरोना काल में ड्यूटी की बात हो या फिर धरना- प्रदर्शन, आंदोलन और अपराध पर कंट्रोल की बात हो, पुलिसकर्मी हरदम अपने कर्तव्य को निभाते दिखते हैं. पुलिसकर्मियों को 24 घंटे सेवा देने के बाद भी 2400 रुपए ग्रेड-पे पर ही संतोष करना पड़ रहा है. हार्ड ड्यूटी देने के बावजूद भी सही वेतनमान नहीं मिल पाने के कारण अधिकतर पुलिसकर्मी मानसिक तनाव में रहते हैं. जिसका असर पुलिसिंग पर देखा जा सकता है.
ऐसे में अब प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने भी अपना विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी भी सरकार के सामने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसे लेकर विरोध भी कर रहे हैं. सीआईडी सीबी ने सोमवार को मेस बहिष्कार कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई. सीआईडी सीबी के पुलिसकर्मियों ने भूखे रहकर मैस बहिष्कार कर अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भूखे रहकर ग्रेड पे 3600 रुपए की मांग की. साथ ही मैस बहिष्कार कर अपनी मांगे रखी.