राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना अनकंट्रोल: प्रदेश में बढ़ते Corona के मामले को देखते हुए पुलिस बरतेगी सख्ती - Corona and Rajasthan Police

राजस्थान में कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में एक बार फिर से बढ़ रहे इस खतरनाक खतरे को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड (Alert mode) पर आ गई है. कोरोना को लेकर राजस्थान पुलिस सख्ती बरतने की तैयारी में है.

covid 19 in rajasthan  dgp rajasthan  कोरोना अनकंट्रोल  डीजीपी एमएल लाठर  DGP ML Lather  jaipur latest news  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  राजस्थान पुलिस  कोरोना और राजस्थान पुलिस  कोरोना को लेकर पुलिस सख्त
Corona के मामले को देखते हुए पुलिस बरतेगी सख्ती

By

Published : Mar 20, 2021, 4:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार भी काफी चिंतित है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों के आला अधिकारियों संग बैठक की. साथ ही सख्ती बरतने के लिए सीएम ने राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) से भी बातकर उचित दिशा-निर्देश दिए. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब, राजस्थान पुलिस भी सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है.

Corona के मामले को देखते हुए पुलिस बरतेगी सख्ती

डीजीपी एमएल लाठर ने बताया, सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रिव्यू बैठक ली है. साथ ही राजस्थान पुलिस को भी सख्ती बरतने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में धारा- 144 को एक महीना आगे बढ़ाने के साथ ही, ऐसे क्षेत्र जहां पर कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहां विशेष हिदायत बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना की 'मार' तेज, 15 दिनों में 2633 नए मामले आए सामने

शहर के तमाम प्रमुख बाजारों और स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कर्मियों को भी सेनेटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details