जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार भी काफी चिंतित है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों के आला अधिकारियों संग बैठक की. साथ ही सख्ती बरतने के लिए सीएम ने राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) से भी बातकर उचित दिशा-निर्देश दिए. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब, राजस्थान पुलिस भी सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है.
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया, सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रिव्यू बैठक ली है. साथ ही राजस्थान पुलिस को भी सख्ती बरतने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में धारा- 144 को एक महीना आगे बढ़ाने के साथ ही, ऐसे क्षेत्र जहां पर कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहां विशेष हिदायत बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.