जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन सीज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही महामारी अधिनियम के तहत लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से सख्त आदेश जारी किए गए हैं और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरव श्रीवास्तव द्वारा पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग की जा रही है.
महामारी रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा शुरू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को भी लोगों द्वारा हल्के में लिया जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है और ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर पुलिस द्वारा सख्ती बरतते हुए पिछले 24 घंटों में तकरीबन 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए शहर में 231 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है.
पढ़ें-CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील- राजस्थान की सहायता करें, हमारे लिए एक-एक व्यक्ति की जान कीमती
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने भी आमजन से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की शुरुआत की गई है, जिसका आमजन सख्ती से पालना करें. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अनुमत गतिविधियों के समय को नियंत्रित किया गया है और शेष समय में पूर्णतः कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में आमजन से घर में रहने और इमरजेंसी व अनुमत गतिविधियों के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है.
बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे लोग
कोरोना के कहर के बावजूद भी लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस द्वारा रोकने पर अलग-अलग तरह के बहाने बना रहे हैं. अधिकतर लोग पुलिस द्वारा रोके जाने पर वैक्सीनेशन की बात कह कर सेंटर पर जाने और वैक्सीन लगाने को बोल रहे हैं. इस पर जब पुलिस द्वारा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का मैसेज दिखाने के लिए कहा जा रहा है. तब जाकर लोगों का झूठ पकड़ में आ रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं और चालान काट मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
बेवजह घूमने वालों के काटे चालान पढ़ें-उपचुनाव में जीत के बाद PCC चीफ डोटासरा को मिल सकता है कैबिनेट मंत्री का तोहफा
कर्फ्यू के दौरान परकोटे में बाइक पर घूम रहे दो युवकों को जब चांदपोल में पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह युवक अपनी बाइक को मोड़कर बड़ी चौपड़ की तरफ भाग निकले, जहां वायरलेस पर सूचना देकर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोचा. जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पहले वह कोरोना जांच कराने का बहाना बनाने लगे और बाद में घर पर मन नहीं लगने पर बाहर घूमने की बात बताई. जिस पर पुलिस ने युवकों की बाइक सीज कर ली और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
शहर में 12 जगहों पर कर्फ्यू शहर में 12 जगहों पर कर्फ्यू
राजधानी में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक प्रकरण सामने आने पर शहर में 12 स्थानों पर पुलिस द्वारा जीरो मोबिलिटी जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है. जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस द्वारा मुरलीपुरा में रुचि विहार कॉलोनी, चित्रकूट इलाके में सेक्टर 1, करधनी इलाके में सनराइज सिटी निवारू रोड और अलकापुरी में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शिप्रापथ में एसएफएस अग्रवाल फार्म, सोडाला में जमुना नगर, महेश नगर में सूर्य नगर, मुहाना में पत्रकार कॉलोनी, मालवीय नगर इलाके में एमएनआईटी, प्रताप नगर इलाके में मेवाड़ा अपार्टमेंट और व्यास अपार्टमेंट, आदर्श नगर इलाके में तिलक नगर और रामनगरिया में महिमा मनोरमा में कर्फ्यू लगाया गया है.