चौमूं (जयपुर).राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर में चल रही बेकरियों और कैफे पर छापेमार कार्रवाई की. चौमूं ACP आदित्य पूनिया खुद सादी वर्दी पहनकर फील्ड में निकले और तकरीबन शहर की 6 से अधिक कैफे पर पुलिस जाप्ते के साथ छापेमार कार्रवाई किए.
बता दें कि, पुलिस ने बेकरियों और कैफे संचालक सहित 14 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात कैफे संचालक भी शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं कई कैफे संचालक दुकान बंदकर फरार हो गए. पुलिस को देख कैफे में बैठे युवक-युवतियां भी इधर-उधर भागने लगीं. वहीं कई युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चौमूं पुलिस ने करीब एक महीने पहले भी ऑपरेशन रोमियो के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन कैफे संचालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे. कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हेमराज सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार