जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त है. यही वजह है कि पुलिस ने मुख्यत सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले 50,000 से अधिक, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले 360 से अधिक और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 38,000 से अधिक व्यक्तियों के चालान किये गये हैं. साथ ही सावर्जनिक स्थलों पर शराब का सेवन करते 130 से अधिक और गुटखा-तंबाकू का सेवन करते 200 से अधिक नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
महानिदेशक पुलिस अपराध भगवान लाल सोनी ने बताया कि निषेधाज्ञा और एकांतवास मापदंडों का उल्लंघन करने पर 3436 एफआईआर दर्जकर अब तक करीब 7000 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत चालान कर सवा 4 लाख 60 हजार वाहनों का चालान और 1 लाख 43 हजार वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही 8 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है.
पढ़ेंःजयपुर: 24 घंटे नो एंट्री को लेकर ट्रांसपोर्टर्स और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग