जयपुर. राजधानी जयपुर में नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और बनीपार्क थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर खेले जा रहे करोड़ों रुपए के सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सट्टे के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जमील खान, शाहिद खान और वसीम खान हैं.
नॉर्थ जिला स्पेशल टीम को बनीपार्क में सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर बनीपार्क थाना पुलिस के सहयोग से एक होटल में छापेमारी कार्रवाई की गई. छापे के दौरान तीन युवक ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल फोन और एलईडी समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने सट्टा कारोबार से जुड़ी एक डायरी भी बरामद की है. ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. सटोरियों से एक करोड रुपए से ज्यादा का हिसाब किताब बरामद हुआ है.
होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा...
पुलिस के मुताबिक बनी पार्क थाना इलाके में होटल के कमरे में सट्टा कारोबार संचालित किया जा रहा था. 3 व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते हुए पाए गए. आरोपों के पास 12,400 रुपए नगदी और करोड़ों रुपए का लेखा जोखा बरामद हुआ है. इसके साथ ही एक लाइन बॉक्स में 20 मोबाइल लाइन पर लगे हुए मिले और 13 मोबाइलों से सट्टा खेलने वालों से संपर्क करते हुए पाए गए. मौके पर एक लैपटॉप और 6 एटीएम कार्ड समेत एक ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है. एलईडी पर लाइव क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.