जयपुर.राजधानी में एक महिला से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार के अनुसार, 8 अगस्त को पीड़िता के पति ने सांगानेर सदर पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया है कि 7 अगस्त को रात में उसने अपने भांजे के साथ बैठकर शराब पी रहा था.
उनका कहना है कि शराब के नशे में मेरा भांजा उसको उसके कमरे पर छोड़ने के लिए आया था. साथ ही नशे की हालत में होने के कारण उसे नींद आ गई. जिसके बाद उसके भांजे ने मेरी पत्नी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जिसके बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अर्जुनराम चौधरी के सुपरविजन में सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.