जयपुर. 13 नवंबर को धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान को सौगात देने वाले हैं. मोदी इस दिन एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे. 175 साल पुराने इस संस्थान को मानद उपाधि दिए जाने से संस्थान को शैक्षिक स्वायत्तता प्राप्त होगी जो संस्थान को आयुर्वेद के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगा.
पढ़ेंःभीलवाड़ा: परिचालक को बिना टिकट लगेज ले जाना पड़ा भारी, फ्लाइंग टीम ने लगाया रिमार्क
कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयुष मंत्री श्रीपद यशो नायक के साथ मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान आयुष मंत्रालय के अंतर्गत देश का प्रथम संस्थान है जिसे मानद विश्वविद्यालय की उपाधि दी जाएगी. इससे 175 साल पुराने इस संस्थान में नए पाठ्यक्रमों और नई गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. संस्था की ओर से पहले ही 6 एकीकृत पीजी पाठ्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.