राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'PM मोदी ने राजस्थान के 66 लाख से अधिक किसानों के खातों में हस्तांतरित की PM किसान सम्मान निधि राशि' - Rajasthan News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाले वित्तीय लाभों की आठवीं किस्त जारी की. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीएम का आभार व्यक्त किया है.

Prime Minister Narendra Modi,  Jaipur News
सतीश पूनिया

By

Published : May 14, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पीएम-किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरण करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों सहित देश के सभी वर्गों को आर्थिक संबल देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

पढ़ें-सुबह उठते ही केंद्र को गालियां बकना बंद करें गहलोत सरकार: गुलाबचंद कटारिया

इससे पहले प्रधानमंत्री देश के 11 करोड़ किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित कर चुके हैं. इससे राजस्थान के किसानों का भी आर्थिक संबल के साथ मनोबल बढ़ रहा है. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त के रूप में पूरे देश के किसानों के साथ राजस्थान के 66 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1402 करोड़ रुपए से अधिक हस्तांतरित किए हैं. इसके लिए राजस्थान के सभी किसान और भाजपा राजस्थान परिवार प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं.

वर्चुअल संवाद द्वारा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त देश के किसानो के लिए जारी की है. प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि ये किसान सम्मान निधि साल में 6000 रुपये तीन किस्तों के रूप में दी जाती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 हजार करोड़ रुपए देश के किसानों को दिए और इसके लिए संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो कि देश के हर तबके के लिए सोचते हैं. किसानों को प्रधानमंत्री पर गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री हम किसानों के लिए हमेशा सोचते हैं. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने 50 साल तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया.

संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि हमें हमारे देश के किसानों पर गर्व है जो कि विषम परिस्थतियों में भी मेहनत करके हम लोगों के लिए अनाज उगाता है, जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान और उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं. हम सभी को भी किसानों का सम्मान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details