जयपुर.वैलेंटाइन डे पर गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजार हुई. राजधानी जयपुर के आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत अन्य सभी पर्यटक स्थलों पर रविवार को सैलानियों की भीड़ देखने को मिली है.
पढ़ें-स्पेशल: जब प्यार को पाने के लिए रसिया बालम ने एक ही रात में नाखूनों से खोद डाली नक्की झील
बता दें कि जयपुर में सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल में पहुंचे. आमेर महल में रविवार को 6663 पर्यटकों ने विजिट किया, जिससे प्रशासन को 5 लाख 98 हजार 420 रुपए की आय हुई है. वैलेंटाइन डे पर प्रेमी एक-दूसरे को प्यार का इजहार करते हैं. इस अवसर पर पर्यटक स्थलों पर ज्यादातर युवा पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली.
सुबह से ही पहुंचने लगे थे पर्यटक
राजधानी जयपुर के सभी पर्यटक स्थलों पर युवा पर्यटक घूमने पहुंचे. वैलेंटाइन डे पर पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. आमेर महल में सुबह से ही पर्यटको की रौनक शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही. इन खास पलों को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. आमेर महल के जलेबी चौक, मानसिंह महल और दीवान-ए-आम पर पर्यटक सेल्फी लेते हुए नजर आए.
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान पढ़ें-Valentines day Special : इतिहास की अनसुनी सिसकी है जवाहर-गन्ना की प्रेम कहानी...भरतपुर में आज भी प्रचलित है ये किस्सा
वैलेंटाइन डे पर अवकाश होने की वजह से ज्यादातर लोग पर्यटक स्थलों पर घूमने पहुंचे. आमेर रोड पर भी पर्यटक वाहनों की लाइनें नजर आई. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. आमेर महल में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की भी पालना करवाई गई.
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान
प्रवेश द्वार पर पर्यटकों को सैनिटाइज करने के बाद प्रवेश दिया गया और मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया. इसके साथ ही एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो, इसको लेकर भी महल प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए. हवा महल और जंतर मंतर में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे.
सुबह से ही पहुंचने लगे थे पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की भीड़
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हुए. इस दौरान पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियां को अपने कैमरों में कैद किया. कई लोग अपने परिवार के साथ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लुत्फ उठाने पहुंचे.