जयपुर.पेट्रोल और डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया गया. सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने 22 मार्च से अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपए तक बढ़ोतरी की थी. विधानसभा चुनावों के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है, जिससे आम आदमी महंगाई की आग में झुलस रहा है. जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 118.03 रुपए प्रति लीटर हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर हैं. डीजल के दाम जयपुर में 101.01 और अजमेर में 100.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं.
दरअसल, पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है.
ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार:पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल शतक के आंकड़ें को पार कर चुका है.